Close

शासन आदेश उपरांत भी हरबर्टपुर एसबीआई बैंक बंद रहा, लापरवाही के कारण प्रत्याशी भड़के।

एसबीआई हरबर्टपुर शाखा देहरादून उतराखंड के बंद रहने के कारण चुनाव में भाग ले रहे प्रत्याशी भड़क गये, उन्होंने इसे शासन आदेश की अवहेलना बताया कि चुनाव आयोग की तरह से पहले ही यह आदेश पारित कर दिया गया था तो इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कि गई, आनफान में लगभग 12 बजे के बाद बैंक को खोला गया जबकि विकासनगर बैंक सुबह से ही खुला है , प्रत्याशी इतने गुस्से में नजर आए और उन्होंने इसका जमकर विरोध किया , तब कहीं जाकर बैंक कर्मचारी पहुंचे और खाते खोलने का कार्य प्रारम्भ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top