राजकोट के ‘टीआरपी गेम जोन’ में लगी आग कई परिवारों को जिंदगी भर का गम दे गई. इस हादसे में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक नया शादीशुदा जोड़ा भी शामिल है. इसके अलावा एक पूरा परिवार भी लगभग खत्म हो गया. – newly wed couple vivek and khushali among 32 killed in rajkot game zone fire 5 of jadeja family also died
Source
विवेक-खुशाली की 2 महीने पहले हुई थी शादी, राजकोट के गेम जोन से लौटी लाश
