Close

विपक्ष के नेता अडे लोकसभा उपाध्याक्ष की सीट नहीं मिली तो इस बार अध्यक्ष पद‌के लिए चुनाव लड़ेंगे।

अब की बार लोकसभा उपाध्यक्ष की सीट विपक्ष के  नेताओं के नाम वरना अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ना बिल्कुल तय।  

विपक्ष नेताओं ने भविष्यवाणी कर दी है कि इस बार वो किसी की भी नहीं सुनेगें अपने अधिकार एवं हक के लिए  वह आगे बढकर मुकाबला करेगें। इस बात को लेकर विपक्षी पार्टी ने अपनी घोषणा साफ कर दी कि वह किसी के दवाब में बिल्कुल नहीं आने वाले बल्कि जरूरत पडने पर वह अध्यक्ष पद के लडेगें। इस बार सत्ता धारी टीम की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने उन्हें अलटिमेटम दे डाला और इशारों इशारों में यह भी समझा दिया कि अब की बार हमारा दांव चलेगा ही चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top