Close

विकासनगर में सबसे जयादा आंतक ईलिगल प्रोपर्टी बेचने वाले का राजनेताओं की शरण में अड्डा जमाये रहते हैं।

पुलिस और प्रशासन भी कब तक माथा पच्ची करें जब खुद को राजनीति के बड़े लोगों के साथ अपनी फोटो खींचवाकर और नेताओं की चमचा गिरी करने में माहिर फ्रोड लोग के झांसे में क्षेत्र की जनता जो भोली भाली है  लूट जाती है तब सभी लोग अपना पल्ला झाड़ते नजर आते हैं चाहे फिल्म स्टार हो, राजनेता, या कोई अफसर इतने बड़े बड़े पदों पर बैठे लोग ही इन बहरूपियों को नहीं पहचान पाते हैं तो आम जनता तो लूटने पर ही रहती है,आजकल ईलिगल प्रोपर्टी का बिजनेस बढ़ता जा रहा है अफसरू तक बढिया कमीशन पहुंचती है देर रात तक सरकारी कार्यालयों में काम चलता है पूछने पर पता चलता है बाकी दफ्तर तो 5 बजे बंद मगर ये तो रात रात भर खुला  ऐसा कोई विशेष कारण तो पता चलता है सरकारी काम चल रहा है मगर अंदर ही अंदर कुछ विशेष हो रहा है यह वही जाने आप समझदार है। हाल ही में हरबर्टपुर में कई करोड़ों की जमीन का घोटाला सामने आया अफसर जाने जमीन बेचने वाले करोड़ पति कैसे इंकम टैक्स सो रहा है सरकार वाह वाही लूटती है आप जाने और सरकार हमारा काम आप तक समाचार पहुचाने का है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top