लांयस कलब यमुना वैली द्धारा विकास नगर देहरादून सेंट मेरिज काॅन्वैंट स्कूल की प्रधानाचार्या आदरणीय सिस्टर रोजेटा ( एफ एस एल जी) का शिक्षक दिवस पर भव्य स्वागत और सम्मानित किया गया, वहीं क्षेत्र का सबसे बड़ा स्कूल एवं शिक्षा में नंबर वन पर रहने वाला स्कूल है जहाँ विकासनगर शहर के और आसपास के क्षेत्र के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं और आज बहुत बडे़ बडे़ औदे पर पहुँचे हुए हैं देश और विदेश तक इस विधालय के बच्चों ने नाम रोशन किया, वहीं सिस्टर रोजेटा ने भी विधालय में कमान संभालने के बाद बहुत तेजी से काम और डवलपमेंट किया और स्कूल को ऊॅचाईयों तक पहुँचाने का श्रेय उन्हीं को दिया जाता है, वहीं शिक्षक दिवस पर उन्हें क्षेत्र की लांयस कलब यमुना वैली द्धारा सम्मानित किया गया और उनके द्धारा सभी सम्मानित लोगों को धन्यवाद भी दिया और साथ ही साथ सभी का अभार भी प्रकट किया।
विकासनगर देहरादून सेंट मेरिज काॅन्वैंट स्कूल की प्रधानाचार्या आदरणीय सिस्टर रोजेटा को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया।
