विकासनगर देहरादून के सेंट पाॅल चर्च में एवं ईसाई समाज में बिते कई दिनों से 40 दिन तक उपवास और प्रार्थना के दिन चल रहे है , इन्हीं दिनों में अपनी आत्मा को ईश्वर के सानिध्य में और मजबूत बनाने और साथ ही अपने सभी गुनाहों के लिए पशचाताप करने और ईश्वर के प्रति ईमानदार रहने के लिए श्रेद्धय फादर मंगल जाॅर्ज द्धारा और श्रेद्धय फादर मुकेश मिंज द्धारा लोगों का प्रार्थना में नेतृत्व किया गया साथ ही साथ बहुत बच्चों ने धार्मिक शिक्षा में अच्छे अंकों से अपनी परीक्षा उत्तीर्ण की वहीं श्रेद्धय सिस्टर जोवेटा द्धारा बच्चों को उपहार वितरण श्रेद्धय फादर मंगल द्बारा कराया वहीं राजीव जाॅन सर द्धारा सभी को पल्ली की तरफ से बधाई दी और प्रार्थना भी की मौके पर सभी चर्च सदस्य उपस्तिथ रहे।
विकासनगर देहरादून सेंट पाॅल चर्च में तीन दिवसीय प्रार्थना का समापन एवं बच्चों को उनकी धार्मिक शिक्षा के लिए पुरूस्कार वितरण किया गया।
