सेंट पाॅल चर्च विकासनगर देहरादून में चाइल्ड हुड डे मनाया गया जिसमें पल्ली पुरोहित श्रेद्धय फादर मुकेश मिंज ने प्रार्थना सभा को संचालित किया और पवित्र मिस्सा बलिदान चढ़ाया वहीं बालक दिवस में सभी बच्चों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया और प्रार्थना की, श्रेद्धय फादर मुकेश मिंज ने आज के इस कार्यक्रम और प्रार्थना सभा के विषय पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला और बताया संसार में बहुत से ऐसे गरीब बच्चें है जिनके माता- पिता नहीं वह अनाथ है और जिनके पास खाने पीने और पहनने के कपड़े नहीं है वहीं वह शिक्षा से भी वंचित रह जाते हैं इसी कार्य को मिशन रविवार के रूप में मनाते है और जो भी चंदा बच्चों और कलिसिया द्धारा एकत्रित किया जाता है वह सब उन सभी जरूरत मंदों की सहायता के लिए दिया जाता है और इसी को चाइल्डहुड डे और मिशन रविवार के रूप में मनाया जाता है, श्रेद्धय फादर मुकेश मिंज ने कहा हमें सदा दूसरों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए जिससे समाज में वंचित लोगों की सहायता की जा सके और ईश्वर के प्रेम को सभी मानव जाति और हर व्यक्ति और प्राणी तक पहुँचाया जा सके हमें ईश्वर के कार्यों में सहायक के रूप में बढचढ़कर भाग लेना चाहिए सभी बच्चों को प्रार्थना सभा के उपरांत रेफरेस्मेंट भी दिया गया।
विकासनगर देहरादून के सेंट पाॅल चर्च में चाइल्ड हुड डे दिवस मिशन रविवार के रूप में मनाया गया।
