उत्तराखंड देहरादून के विकासनगर शहर के निवासी एन्थोनी आजकल चर्चा का विषय बने हुए है अक्सर उन्हें वहाँ देखा जाता है जहाँ पर कोई भी परेशानी हो और वह पल में लोगों की मदद करके उस समस्या का हल करते हैं। कोई उन्हें बुलाये या ना बुलाये यदि वह किसी को भी परेशानी में देखते हैं तो तुंरत उसकी मदद करने को पहुॅंचते है और उनके इसी व्यवहार को लोग बहुत पसंद करते हैं , वह हर क्षेत्र में माहिर है राजनीति से लेकर सामाजिक तक उनका मानना है कि इनसानियत से बढ़कर कुछ भी नहीं होता है और में हमेशा हर इंसान में खुदा को देखता हूँ। अक्सर उन्हें सभी धर्मों के लोगों के साथ उनकी मदद के में भी कई बार देखा गया है उनका मानना है हम सभी एक है। सेवा करना सभी का परम कर्तव्य है। अच्छे नेचर के साथ ही साथ अच्छा व्यवहार भी रखते है एन्थोनी।
विकासनगर देहरादून के एन्थोनी हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं उनका मानना है इनसानियत से बढ़कर कुछ भी नहीं है।
