देर रात सेंट मोनफोट इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस गीतों को लेकर गायन मण्डली पहुंची , विकासनगर चर्च के सभी सदस्य क्रिसमस पर्व की बधाई देने के लिए अपने सभी मसीह भाईयों के घरों पर पहुँचें, युवाओं ने दिल खोलकर ईश वंदना बालक येशु के क्रिसमस गीतों को गाया और नये साल की शुभकामनाएं भी दी साथ ही साथ सभी के लिए प्रार्थना की और भारत देश और देशवासियों के लिए ईश्वर का आशीर्वाद भी ईश्वर से माॅंगा जिससे भाईचारा और प्रेम बढे़।
विकासनगर देहरादून के उत्तराखण्ड राज्य में क्रिसमस पर्व की कैरोल सिगंगिग कार्यक्रम ।
