विकासनगर क्षेत्रों में कई प्रोपर्टी डिलरों ने कमाये लाखों करोड़ों अंदर कर गये, एसडीएम सोते रहे या जानबूझकर दवाब में रहे बिल्कुल तहसील की नाक के नीचे ही रोजाना कई ईलिगल प्रोपर्टी डिलर खड़े रहते हैं छोटे- छोटे प्लाॅट काटकर कई एजेंटों को लगाया काम पर कईयों के नाम सामने आए पर सरकार मुॅंह देखेती रही इंकमटैक्स की लाखों की चोरी और ईलिगल पैसौ को गल्त काम करने में खर्च करने में आगे दादा गिरी और गुंडागर्दी करने में भी ऐसे ऐंजेंट नंबर वन धमकी, लडा़ई झगड़ा, और लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसा लूटने में भी नंबर वन यहाँ तक कई मिडिया कर्मियों को मिलाकर काम कर रहे जिससे खबरें बाहर ना जाये ऐसे कई लोगों के नामों की लिस्ट पता चली जल्द ही धामी सरकार को इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए और उत्तराखंड भूमि को बचाना चाहिए। वरना सरकार केवल मूक दर्शक बनी रहेगी।