विकासनगर देहरादून में जमीनों की खरीद फरोख्त तहसील विकासनगर में होती है और ईलिगल प्रोपर्टी का गोरख धंधा चलाने वाले तहसील परिसर और आसपास घूमते रहते हैं वहीं एसडीएम साहब भी बैठते हैं अगर वो चाहे तो इन सब लोगों के खिलाफ एकशन ले सकते हैं और प्रशासन के खफिया विभाग और आसपास के लोगों द्वारा पता लगाकर इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कर सकते हैं सरकार को बिना इंकम टैक्स दिये बिना ही इंकम टैक्स की चोरी कर रहे करोड़ पति बन रहे इनके पास कौन सा अलादीन का चिराग है जो पैसा बरस रहा है बाकी मुख्यमंत्री धामी जी जाने और अफसर इनके खिलाफ कैसे कार्यवाही करनी है। एसडीएम साहब तहसील के आसपास का क्षेत्र भी पार्किंग में बदलता जा रहा है खोखे और ठहलियों के कारण सड़क जाम रहती है कम से कम लेहमन अस्पताल रोड़ से 200 से 300 मीटर दूर करवायें जनता परेशान है।