विश्व विकलांगता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डाॅ. अमित कुमार (जाॅन ) ने सभी से समानता के अधिकार पर बताया और बल दिया कि हम सभी एक ही समाज के अंग है ना कि भिन्न, हमें सभी को आदर, प्यार, सम्मान, देना चाहिए ना कि नकारना चाहिए कयोंकि हम सब एक ही ईश्वर की सन्तान है हाॅं इतना सा भी फर्क नहीं है थोड़ा सा विशेष या खास है इसलिए हमें उन्हें हमेशा इज्जत देनी चाहिए और बराबर का दर्जा भी देना चाहिए, समाज के हर उस संस्थान में उनका बराबर का अधिकार है जितना बाकी सब का अब हमें अपनी सोच को और ऊंचाई तक ले जाने की जरूरत है, आयिए हम सब प्रण करें कि हम सभी उनको अपने समाज में बराबर का दर्जा दें धन्यवाद।