मसूरी देहरादून के वाइन बरग ऐलेन स्कूल में क्राॅस कंट्री रेस का आयोजन किया गया जिसमें सभी विधार्थियों ने बड़े ही जोश के साथ भाग लिया, अपनी पूरी ऊर्जा और ताकत का प्रदर्शन सभी विधार्थियों ने किया जिसमें लड़के एवं लड़कियां दोनों ने सम्मिलित रूप से भाग लिया। पहाड़ों की रानी कहे जाने वाली मसूरी के अदभुत पहाड़ों ने टेढे़ मेंढे रास्तों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करायी , वाइन बरग ऐलेन स्कूल बच्चों के विकास और उनके व्यक्ति को निखारने का काम हमेशा करता है। रेस में प्रथम रहे ऐलेन, द्धितीय रहे फाॅय, तृतीय रहे पाॅयवैल और चौथे नंबर पर कनडोन विजय रहे, सभी अन्य छात्रों को भी पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
वाइन बरग ऐलेन स्कूल में आयोजित हुई क्राॅस कंट्री रेस।
