वाइन बरग ऐलेन मसूरी के स्कूल में बड़ी ही धूमधाम से विधार्थियों ने एडवर्ड मेमोरियल कवाॅयर फेस्टिवल मनाया, जिसमें सभी विधार्थियों ने बड़ी ही धूमधाम से प्रतिभाग किया और बच्चों की सुरीली मधुर आवाजें सुनकर सभी श्रोतागण मंत्र मुगध हो गये। पूरा हाॅल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और एक पल को मानों सभी खो से गये। मौके पर सभी अतिथि, शिक्षकगण, और श्रोता- गण विधार्थी उपस्तिथ रहे।
वाइन बरग ऐलेन स्कूल मसूरी देहरादून उतराखंड के विधार्थियों ने 10 एडवर्ड मेमोरियल कवाॅयर मयूजिक फेस्टिवल बड़ी ही धूमधाम से मनाया।
