देखते रह गये साहब तब तक बन गया चालान, रौब दिखाना पड़ा भारी यूपी के डिप्टी एसपी को।
जीरो बैंड पर गोपेश्वर में थाना प्रभारी द्वारा वाहनों की चैकिंग के दौरान हुआ कुछ ऐसा, सामने से आती लाल नीली बत्ती की प्राइवेट कार को तेजी से आ रही तभी वहाँ चैकिंग कर रहे अधिकारी का दिमाग ठनका और गाड़ी को रूकवाया तभी अंदर से एक व्यक्ति उतरा जो खुद को डिप्टी एसपी यूपी बता रहा था और ऊपर से रौब दिखा रहा था तब तक तो पुलिस ने ड्राइवर का चालान बना दिया और 1000 रूपये की रशीद थमा दी। डिप्टी एसपी रौब दिखाते रह गये उतराखंड पुलिस ने अपना काम कर दिया , प्राइवेट गाड़ी पर लाल नीली बत्ती कैसे लगी थी।