काफी देर तक चलता रहा हाई फाई ड्रामा उसके बाद बड़ी मशक्कत से बचाया गया लड़की को।
लुधियाना के रेलवे स्टेशन पर बहुत देर तक एक लड़की फंसी रही जब लोगों की नजर उस पर पड़ी तो पूरे रेलवे विभाग एवं प्लेट फाॅर्म पर हडकंप मच गया तुरंत पुलिस को सूचना दी और रेस्क्यू शुरू हुआ मगर वहीं आस पास खड़े लोगों द्वारा पहले ही लड़की को बचाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे थे बहुत मुश्किल के बाद लड़की को बचाया गया लड़की घबरा कर उतरने से कतराती रही पास खड़े एक युवक ने हिम्मत दिखाकर उस पर झपटा मारा और उसका हाथ पकडा़ तब जाकर कहीं पास खड़े लोगों की जान में जान आयी बहुत देर के बाद लड़की को बिल्कुल सुरक्षित बचा लिया गया।