राष्ट्रीय मानवाधिकार एंव सामाजिक न्याय आयोग द्वारा उतराॅंचल यूनिवर्सिटी, प्रेम नगर, सुद्धोवाला के छात्र एवं छात्राओं को एचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। जिसमें ऐसे छात्र एवं छात्राओं द्धारा उतम परफॉरमेंस एंव एकेडमिक लेवल पर उच्च कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। आयोग के जवांइट सेक्रेटरी श्री शिव प्रताप और उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित कुमार (जाॅन), जिला अध्यक्ष श्री प्रमोद शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी हरीश, के साथ ही साथ यूनिवर्सिटी के वाइस चासंलर् शरमन बुद्धि एंव डीन अजय सिंह सेलस और रिसर्च द्धारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया साथ ही साथ यूनिवर्सिटी के वीसी द्धारा शिव प्रताप और डीन द्धारा अमित कुमार (जाॅन) को पलांट पोट देकर स्वागत किया गया। सभी छात्र एवं छात्राओं को मोमेंटो एंव सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित कुमार (जाॅन) द्धारा सभी को आयोग के कार्यों द्धारा अवगत करवाया गया एंव अपने आशीष वचनों से सबको अनुग्रहित किया गया। यूनिवर्सिटी के वीसी ने आयोग के सभी अधिकारी गणों को सम्बोधित किया और उनका धन्यवाद दिया। मौके पर उपस्तिथ रहे हैं, यूनिवर्सिटी के सभी स्टाॅफ, छात्र एवं छात्रा, आयोग के सदस्य श्री प्रशून, श्री नीरज एंव अन्य सदस्य।