हरबर्टपुर में सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित करने का आयोजन हरबर्टपुर नगर पंचायत द्धारा किया गया, जिसमें अधयक्ष श्रीमती, नीरू देवी जी और वर्तमान विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान ने कई शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जिसमें श्री गुरु राम राय स्कूल से सेवानिवृत श्री रविंद्र सैनी जी को इस पावन अवसर पर सम्मानित किया गया और वहीं आने वाली भावी पीढ़ी के लिए भी वह प्रेरणा स्रोत बने ऐसा आशीष वचनों में उनके बारे में बताया उनकी सेवा ने लोगों और बहुत से ऐसे विधार्थियों को प्राप्त हुई है जो आज संसार के कोने कोने में क्ष अपने कार्यों से उनके नाम की महक फैला रहे हैं, गस अवसर पर वहीं रविंद्र सैनी जी ने सभी को धन्यवाद दिया और विशेष कर आयोजकों को धन्यवाद दिया।
रविंद्र सैनी को सेवानिवृत्त उपरांत शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया।
