बड़ी धूमधाम से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को इकफाई यूनिवर्सिटी ने मनाया, यूनिवर्सिटी के सभी विभागों द्धारा प्रतिभाग किया गया।
यूनिवर्सिटी में अक्सर नये नये कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है, मगर इस बार कुछ खास बात है वो है अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की, ऐसा हो ही नही सकता कि शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य का ध्यान ना किया जाये। देहरादून की प्राइवेट नंबर वन पर आने वाली यूनिवर्सिटी के सभी विभागों ने मिलकर योग दिवस को सफल बनाया। यूनिवर्सिटी के वाइस चासलर भी मौके पर उपस्तिथ रहे एवं बीएड विभाग की एचओडी श्रीमति मीना भण्डारी एवं अन्य सभी विभागों के लोग भी, साथ में यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं सभी ने मिलकर योग किया एवं वाइस चासलर द्धारा सभी को योग दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई एवं उनके द्धारा संदेश में बताया गया कि हमेशा तन दुरूस्त रहने के लिए योग करना चाहिए और तनाव मुक्त रहने के लिए सलाह भी दी, साथ में यह भी बताया यदि हम योग करते हैं तो तनाव मुक्त रहते हैं। आज इस तनाव पूर्ण जिंदगी में योग ही एक मात्र तरीका है जिससे हम तनाव को कोसों दूर भगा सकते हैं।