उत्तराखंड प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर यूजेवीएनएल द्धारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें महाप्रबंधक निदेशक श्री जी एस बुद्धियाल पहुंचे और युवाओं को प्रोत्साहित किया साथ ही साथ बैडमिंटन और क्रिकेट मैच का उद्घघाटन किया और मैच का हुनर भी बताया, विभाग से डाकपतथर, ढ़करानी, ढा़लीपुर, कुल्हाल से टीमों ने प्रतिभाग किया और सभी टीमों द्वारा एवं विभाग के पदाधिकारियों के द्धारा महाप्रबंधक निदेशक का पोट पौधा देकर स्वागत किया एंव रिबन काटर महाप्रबंधक निदेशक ने मैच को प्रारम्भ करने की अनुमति प्रदान की एंव मैच का भरपूर आनन्द भी लिया और विभाग के युवाओं को मैच के गुर भी सिखायें एंव अंत में विजेता टीम को ट्रोफी देकर सभी खिलाडियों को सम्मानित किया और अपने शब्दों द्धारा सभी को उतराखंड स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
मौके पर उपस्तिथ रहे – प्रवीण कुमार जौहरी (उप महाप्रबंधक), डीजीएम साहब, पीयूष चौधरी ( सहायक अभियन्ता), लक्ष्मण सिंह राणा (जीई), नीरज फुलेरा (जीई), श्रीमति कान्ता, श्रीमति नीतू राणा, मिस मिनू, मिस अंकिता , उमा एंव समस्त विभाग ढ़करानी यूजेवीएनएल।