यूजीवीएनएल डाकपत्थर में कैरम बोर्ड और शतरंज की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें लखवार व्यास परियोजना, डाकपत्थर, ढकरानी, ढालीपुर, के विभाग कर्मचारियों ने भाग लिया प्रतियोगिता इतनी रोमांचकारी रही कि देखते बनता था पुराने और नये सभी मंजे खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया और मैच को इतना सुन्दर बनाया कि सभी वाहवाही करते रहे गये लगातार सभी खिलाड़ियों द्वारा रानी गोटी को पाने के लिए और शतरंज की बिशाते हुए अपने ऐसे ऐसे हुनर दिखाये कि सब दंग रह गये। सभी विजेताओं को इनाम दिया गया और अधिकारियों द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी गई।
यूजीवीएनएल में कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
