यूजीवीएनएल द्धारा क्रिकेट मैच का आयोजन ढ़करानी कालौनी के क्रिकेट मैदान में किया जा रहा है जिसका उदघाटन जीएम परवीन कुमार जौहरी द्धारा किया गया एंव डीजीएम, एकजकयूटीव इंजीनियर, अकाउंट अफसर, एसडीओ, एंव अन्य अधिकारी और स्टाॅफ एंव समस्त खिलाड़ी टीम भी उपस्तिथ रहे, साथ ही साथ क्रिकेट प्रेमी और यूजीवीएनएल के निदेशक जी एस बुद्धियाल जी भी मौके पर पहुँचें और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित भी किया, सबसे पहला मैच बड़ा ही रोमांचक रहा सभी अधिकारीगण टकटकी लगाकर मैच का आनंद लेते रहे, पहला मैच यमुना वैली और गंगा वैली के बीच हुआ जिसमें यमुना वैली की जीत हुई कल फाइनल मैच खेला जायेगा और जीतने वाली टीम को ट्रोफी भी प्रदान की जायेगी। मैच का सीधा प्रसारण आप सैटमैकस पर देख सकते हैं। मौके पर उपस्तिथ रहे:- श्रीमती कान्ता जाॅन, सुश्री अंकिता, श्रीमती नीतू राणा, सुश्री मीना, श्रीमती रशमी बाला, श्रीमान् लक्ष्मण सिंह राणा, श्रीमान् नीरज फुलेरा, श्रीमान् प्रदीप भारद्वाज,एंव स्टाॅफ़।