ढ़करानी कालौनी के क्रिकेट मैदान में आयोजित दो दिवसीय इंटरा निगम क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन आज हुआ जहाँ दोनों टीमों में शानदार बराबरी रही वहीं एम्पायर दीपक पांडे और नेगी ने पांच पांच ओवर अलग से दिये जिसमें एक टीम हैडकवाॅटर और दूसरी टीम ढ़करानी की यमुना वैली ने शानदार मैच का प्रदर्शन किया और मैच बड़ा ही रोमांचक रहा जहाँ एक तरफ यमुना वैली ने शानदार प्रदर्शन कर टरोफी अपने नाम कर ली वहीं मैच इतना शानदार था कि सारा मैदान दर्शकों से खचाखच चारों ओर से भरा हुआ था वहीं यमुना वैली के शानदार प्रदर्शन पर सभी अधिकारियों ने ईनामों की अलग से बौछार लगा दी किसी ने 10000 रूपये किसी ने 5000 हजार रूपये सभी ने खिलाड़ियों के उच्च प्रदर्शन करने पर खुशी से इनाम दिये और विजेता टीम को सभी अधिकारियों ने एक साथ एक प्रेम भाव से जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी और विनर टरोफी दी वहीं जीत के जशन बड़ा ही धूमधाम से नाच गाने के साथ मनाया जिसमें अधिकारियों ने भी सहभागिता की ।