भारत में एक समाज ऐसा भी है जो संत लूईस गिरिगयन डी मोनफोर्ट के संत गेब्रियल ब्रदर्स के नाम से प्रसिद्ध है, भारत देश के कई प्रोविंस में कार्य कर रहे हैं, स्कूल, हयूमन राइट्स, एवं अन्य कई प्रकार की सेवा के क्षेत्र में कार्यरत हैं वहीं मोनफोर्ट मिशनरी समाज भी कई सेवा प्रदान कर रहे हैं, धर्म पुरोहित के रूप में, धन्य कुवांरी माँ मरियम के आदर में सभी मोनफोर्ट मिशनरी समाज के लोग एक साथ बैंगलुरू में एकत्रित हो कर प्रार्थना और रिटरीट साधना चलाई और माता मरियम के आदर में धन्यवाद की प्रार्थना की और उत्सव को मनाया बडे़ ही धूमधाम के साथ।