दिल्ली प्रोविंस के मोनफोट ब्रदर्स द्वारा अपने ही कांग्रिगेशन के धर्म भाईयों को नयी जिम्मेदारी सौंपने के लिए भोपाल में आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली प्रोविंस के सुपिरियर ब्रदर तंबी उपस्तिथ रहें वहीं कांग्रिगेशन के अन्य ब्रदर भी साथ ही साथ जिन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई उनके लिए इंस्टोलेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें प्रार्थना सभा के साथ ही साथ प्रोविंस सुपिरियर ब्रदर तंबी का भव्य स्वागत किया गया , केक कटिंग कर खुशी को जाहीर किया गया एवं प्रीति भोज का आयोजन किया गया वहीं सभी ब्रदर्स जिनकोें जिम्मेदारी सौंपी गई उन्होंने शपथ भी ली और अपने सभी कामों को निष्ठा से करने का प्रण लिया और पूरी ईमानदारी और ईश्वर के प्रति वफादार रहने के लिए भी शपथ ली सभी को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
मौके पर उपस्थित रहें – ब्रदर के के मोनाचंद, ब्रदर ऐलेकस, अन्य मोनफोट ब्रदर्स।