मोनफोट बाॅयज होम द्धारा वर्किंग और नाॅन वर्किंग माॅडल की प्रदर्शनी लगाई गई जहाँ सभी विधार्थियों ने भाग लिया और प्रधानाचार्य और शिक्षकों की देखरेख में विधार्थियों ने सभी माॅडल को बखूबी बनाया और प्रदर्शनी में इन माडलों ने सभी का मन मोह लिया और देखते ही बनता था इन बच्चों की मेहनत रंग लाई और शिक्षा से सम्बंधित बहुत बारिकों को उन्होंने सीखा वहीं प्रधानाचार्य और आए हुए सभी अतिथियों ने जमकर बच्चों की तारीफ की और शिक्षकों का भी हौसला बढ़ाया।