माउंट बिशप स्कूल देहरादून के नौनिहाल पहुंचे प्रेम धाम वहाँ बुजुर्गों के साथ समय बिताया और उपहार बांटे, प्रेम धाम आर लेडी ऑफ ग्रेसिस काॅनग्रिगेशन मेरठ धर्मप्रांत के अन्तर्गत आता है जहाँ बुजुर्गों की सेवा की जाती है, निस्वार्थ सेवा के लिए जानी जाती है कैथोलिक धर्म की यह धर्म बहनें वहीं देहरादून के बड़े बड़ेए एवं प्रसिद्ध स्कूल प्रेम धाम पहुंचते है और उन बुजुर्गों के साथ समय बीताते है एवं वहाँ जो मदद हो सकती है वह करते हैं जिससे उन लोगों को भी परिवार का वातावरण मिल सके और समाज में उन्हें वरीयता मिले और प्यार वहीं माउंट बिशप स्कूल देहरादून के नौनिहाल भी वहाँ पहुंचे और उन्होंने वहाँ अपना समय नऊ प्यार बुजुर्गों के साथ और उपहार देकर बांटा। आपके दान और उपहार के लिए आप सीधे प्रेम धाम देहरादून संपर्क कर सकते हैं।
माउंट बिशप स्कूल देहरादून के नौनिहाल पहुंचे प्रेम धाम वहाँ बुजुर्गों के साथ समय बिताया और उन्हें उपहार भी दिया।
