लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है ब्राइट डे स्कूल शिक्षा के साथ ही साथ बच्चों को अनोखी और सुंदर एकटीवीटी कराने में टीचर्स की बहुत बडी़ भूमिका केवल माता पिता ही नहीं बल्कि बच्चों को भी बहुत पसंद आ रहा है यह विधालय, प्रधानाचार्या ने भी एवं साथ ही साथ विधालय के फाउनडर साहब ने भी इसकी रचना पर और शिक्षा को उच्च कोटि का बनाने पर बखूबी जोर दिया उनका सपना है कि हमारे संस्थान से पढ़ रहे बच्चों का भविष्य हमेशा उज्जवल रहे और वह सदैव उन्नति करें।
ब्राइट डे स्कूल क्षेत्र की पहली पसंद,बच्चों को शिक्षा देने के साथ ही साथ अन्य एकटिवीटी में आगे।
