
विकासनगर देहरादून उतराखंड में कल एक बड़ा हादसा हो गया जिसके चलते बाजार में खूब गहमागहमी रही, एक रेहड़ी वाले लड़के ने किसी दूसरे लड़के से कुछ आपसी बातचीत के दौरान लडाई झगड़ा हुआ, जिसमें रेहड़ी वाले लड़के ने दूसरे लड़के पर किसी चीज से हमला किया और मौके पर उसकी आँख बाहर निकल गई। आपसी बातचीत के दौरान यह घटना घटी और आज पूरा बाजार बिल्कुल सुनसान पडा़ था, सभी सब्जी व फल वाले बाजार से गायब थे और सभी की रेहड़ी चौकी विकासनगर में खडी़ है। एक शांत माहौल का विकासनगर देहरादून धीरे- धीरे अपनी शांति खोता जा रहा है जहाँ आए दिन कुछ ना कुछ होता रहता है। ऐसा बताया जाता है उधडंग करने वाले लोगों के पीछे कुछ ऊंचे लोगों से ताकत व संरक्षण प्राप्त होता है इसलिए वह इतनी हिम्मत करते हैं, सरकार के आला अधिकारियों को भी इसी मजबूरी का सामना करना पड़ता है वरना क्षेत्र में कभी भी अशांति का माहौल ना बने। क्षेत्र की जनता को अपने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों पर पूरा भरोसा है कि भविष्य में विकासनगर में कोई भी अप्रिय घटना ना घटे जिससे क्षेत्र में अशांति का माहौल पैदा हो।