भारत देश से लेकर विदेशों तक क्रिसमस की धूम रही हर धर्म, जाति , के लोगों ने बडी़ ही धूमधाम से क्रिसमस पर्व मनाया देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी भी कई कार्यक्रमों में गये और पूरे देश के लिए ईसाई धर्म को मानवता के लिए सर्वोपरि बताया, उनका संदेश और ईसाई धर्म गुरु संत पापा (पोप) को भी उन्होंने भारत देश में आने का न्यौता दिया और उन्होंने कहा हमारी सरकार कई पुरोहितों को जो विदेशों में फंसे थे बचाकर लायी, सच्ची मानवता सेवा प्रेम और भाईचारे का प्रतीक ईसाई धर्म के लोग है और मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूँ, आज देश से विदेशों तक क्रिसमस प्रभु यीशु के जन्म दिन की मैं और मेरी सरकार की तरह से सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ साथ ही नववर्ष के लिए भी।