डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार (जाॅन) ने शोक जताया और उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की साथ ही उन्होंने बताया डॉ. मनमोहन सिंह जी के जाने से हमारे देश को बहुत नुकसान हुआ है पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठता से अपने कर्तव्यों को निभाते रहे एक क्षण ऐसा भी हमारे देश के सामने आया कि भारी संकट होने पर बडी़ ही समझदारी से अपने अर्थ शास्त्री होने का परिचय देते हुए पूरे भारत देश को उस भारी संकट से उभार निकले और उन्नति के पथ पर अग्रसर रहे ऐसे महान भारत देश के सपूत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और सदा उन्हें और उनके परिवार के लोगों को नमन करते हैं। वह सदा हमारे देश और हर देशवासियों के दिलों में वास करते हैं और करते रहेंगे जहाँ भी देश की बात होगी उन्हें सदा सम्मानित किया जायेगा जय भारत जय भारत माता।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार (जाॅन) ने पूर्व प्रधानमंत्री की मृत्यु पर शौक जताया और उनकी आत्मा शांति की प्रार्थना की।
