डॉ. अमित कुमार (जाॅन) ने सभी शिकायत कर्तओं को यह जानकारी दी अगर आपकी कोई भी शिकायत है तो उसे लिखित भी दे जिससे सही रूप में कार्यवाही के लिए कानूनी प्रक्रिया और नियमों और प्रोटोकॉल के तहत किया जा सके साथ ही साथ मौखिक शिकायत भी बता सकते हैं सर्व प्रथम आप सभी क्षेत्रीय विधायक जी से संपर्क करें और उन्हें समस्याओं को हल करने का प्रयास करें यदि आपकी कहीं पर सुनवाई नहीं होती है तो आप उस विषय की लिखित शिकायत दे जिससे आपकी समस्याओं का समाधान किया जा सके राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तर पर आपकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा परंतु शिकायत या अन्य विषय सही होने चाहिए ना कि झूठे अगर जाॅच में कुछ भी गल्त पाया जाता है तो आपको भी परेशानी होगी । पुलिस विभाग और अन्य किसी भी विभाग से संबंधित परेशानी को सर्वप्रथम एसडीएम और डीएम और एसएसपी स्तर पर जाकर हल करें यदि कहीं सुनवाई नहीं हो रही है तो आप संपर्क करें।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अमित कुमार (जाॅन) ने शिकायत कर्ताओं को लिखित शिकायत के लिए बताया।
