प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार (जाॅन) मैच देखने के लिए यूजीवीएनएल विभाग ढ़करानी पहुंचे जहाँ सभी विभाग के अधिकारी उपस्तिथ रहे और पुराने सभी लोगों से भी मुलाकात की और एंमपाॅयर भी पुराने मित्रों में मिल गये और एंपयार के साथ एक सेल्फी लेते हुए आपको बता दे डाॅ. अमित कुमार जाॅन को खेल, म्यूजिक, रंगमंच, कला, और पढाई करने का हुनर प्राप्त है और वह हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करते हैं ऐसा बताया जाता है कोरोना काल में जब युवा बहुत ही टेशन में थे उन्होंने उन्हें खेल के माध्यम से उन्हें बाहर निकाला और उनके लिए हर संभव प्रयास किया उन्हें हर जगह अपने प्रयासों से खेल खिलाने ले गये जिससे युवा तनाव मुक्त रहे और समस्त खर्चा स्वंय वहन किया। क्रिकेट के साथ ही साथ सभी पुराने लोगों से मिलने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष उन्होंने बताया आप सब भी सेट स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर बैठकर मैच आराम से देख सकते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार (जाॅन) मैच देखने यूजीवीएनएल विभाग द्धारा आयोजित क्रिकेट मैच का आनंद लेने पहुंचे।
