डॉ. अमित कुमार (जाॅन), पुलिस विभाग के द्वारा मौखिक स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं है परन्तु डॉ. अमित कुमार (जाॅन) ने विभाग द्वारा बतायी गई बात को सुना और भविष्य में किसी भी कार्यवाही के लिए पुलिस विभाग को तुरंत एकशन लेने के लिए बताया अगर किसी को भी मदद की आवश्यकता होती है तो तुरंत उपस्तिथ होना चाहिए, यह भी बताया कि यह एक विशेष प्रकार की गंभीर लापरवाही भी है, वह डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, से भी इस विषय के लिए प्रत्र व्यवहार करेंगे जिससे समाज में पुलिस द्वारा समय पर कार्यवाही कर सके और वक्त रहते सभी को मदद मिल सकें।
पुलिस विभाग द्वारा प्राप्त मौखिक स्पष्टीकरण से डाॅ.अमित कुमार (जाॅन) संतुष्ट नहीं।
