विकासनगर के अधिकारी प्रोपर्टी डिलरो के खिलाफ क्यों कुछ नहीं करते बेखौफ बेधड़क होकर बिना लाइसेंस के प्रोपर्टी का काम चल रहा कहीं अधिकारियों की मिली भगत तो नहीं।जांच हो तो पता चलेगा सरकार को बिना पैसा दिए लाखों करोड़ों अंदर
आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी पिछले कई सालों से प्रोपर्टी डीलिंग का अवैध रुप से बिजनेस चल रहा है, प्रोपर्टी डिलर बिना लाइसेंस के ही लाखों करोड़ों रुपया अंदर कर गये हैं, यह सब विकासनगर देहरादून उतराखंड तहसील के नाक के नीचे ही हो रहा है। कहीं अधिकारियों की मिली भगत तो नहीं क्योंकि जगह – जगह पुराने आफिस व नये नये आफिस खुल रहे हैं। रोजाना इंटरनेट,अखबार,टेम्पलेट, सोसलमिडिया,व चुप चाप नये नये तरीकों के माध्यम से प्रोपर्टी डीलर बढते ही जा रहे हैं, जिनके घरो के हालात ठीक नहीं वो भी आज राजा बन बैठे है, यदि सरकार चाहे तो ऐसे लोगों की जाॅंच शुरू करे और इन पर कानूनी कार्यवाही करे जो बिना अनुमति सरकार के धोखाधड़ी कर रहे हैं, कईयों की जमीन भी हड़प ली गई है, सरकार को ऐसे लोगों की जाॅंच तुरंत शुरू कर देनी चाहिए, और कानून को अंगूठा दिखाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। गरीब रोते और बिलखते रहते हैं यह अधिकारियों से मिली भगत कर ऐशो आराम में रहते हैं, प्रदेश की जनता धामी सरकार से इन प्रोपर्टी डिलरों की जाॅंच की मांग करती है इनके आफिसों को तुरंत बंद कर देना चाहिए। इनके लाइसेंस चैक करवाने चाहिए कब से कब तक, और जिनके पास लाइसेंस नहीं अवैध रूप से काम कर रहे हैं तुरंत उनकी जमीन और रुपया पैसा जब्त करना चाहिए।