भारत के नये सेना प्रमुख में नया नाम जल्द ही जुड़ने वाला है – द्विवेदी जी का।
ले. जनरल उपेन्द्र द्विवेदी का जल्द ही भारत के सेना प्रमुख बनने पर उनका नाम सेना प्रमुख में दर्ज किया जायेगा। भारत देश के अगले सेना प्रमुख होगें द्विवेदी जी, भारतीय सेना में कई विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं द्विवेदी जी, जल्द ही वह सेना की कमान अपने हाथों में लेगें एवं बदलते नये भारत की सुरक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी को संभालेंगे।