उत्तराखंड देहरादून के नेशनल हाईवे शिमला बाईपास पर हरबर्टपुर से 4 किमी दूर और धरमावाला से 2 किमी की दूरी पर हाईवे पर स्थित है महाराजा ढा़बा जिसमें 24 घंटे की सेवा उपलब्ध है, ढाबे के मालिक कशयप जी बहुत मेहनती और ग्राहकों की सेवा का पूरा ख्याल रखने वाले है, ढाबे में आम जनता से लेकर बडे़ बडे़ लोग जातें हैं राजनीति से जुड़े लोगों का कहना है इतना शानदार, लजीज और फ्रेश भोजन केवल महाराजा ढाबे में मिलता है वहीं वहाँ से गुजरने वाला हर बड़ा बिजनेस मैन और परिवार को लेकर खाने के लिए वहाँ रूकता है पत्रकार महोदय भी वहाँ का लजीज और ताजा खाने के कायल हो गये और चाय तो सबसे उमदा, एक बार जायें तो बार बार जायेंगे ऐसा देखने में आया सरविश भी घर के जैसे कशयप जी मेहनती होने के साथ ही साथ सभी का सम्मान प्रेम से करते हैं। तो एक बार आप भी जरूर जायें और लाजवाब खाने का स्वाद स्वागत के साथ खायें।
देहरादून से पौंटा साहिब के नेशनल हाईवे पर महाराजा ढ़ाबे का भोजन सबसे स्वादिष्ट और फ्रेश आम जनता से राजनीति के दिगजों की पहली पसंद है।
