डॉ. अमित कुमार ने देहरादून के टाटा मोटर्स फाईनेंस का फर्जीवाड़ा का खुलासा किया उन्होंने बताया कि सन् 2018 में टाटा मोटर्स फाईनेंस से एक गाड़ी संख्या UK 16B 9702 खरीदी गई वहीं साथ ही साथ फाईनेंस करायी गई गाड़ी जिसकी लगातार किस्तों को दिया गया वहीं करोना काल में सरकार द्वारा छूट देने के उपरांत भी पैसा दिया गया बिना सूचना दिये उनके द्वारा फाईनेंस किया गया जिसका कोई सूचना नहीं दी गई साथ ही जब वह दिनांक 23/06/2025 को देहरादून कार्यालय पहुंचे अपना बकाया जमा करने का जो केवल 3 या 4 किस्त है तो उनको रिफांनेस के नाम पर बहुत पैसा बताया गया जब उन्होंने उन्हें प्रार्थना पत्र लिखकर दिया और कहा इसकी रिसींवींग दिजिए तो स्पष्ट शब्दों में मना कर दिया गया और वह प्रार्थना पत्र वहीं छोड़कर चले आए और उन्होंने बताया की जब कभी भी वह टाटा मोटर्स फाईनेंस के दफ्तर गये वहाँ बहुत सारे लोग लडाई झगड़ा और शिकायतें करते दिखे। टाटा मोटर्स फाईनेंस कम्पनी अपनी मनमर्जी कर रही है जबकि हमारी किस्त समस्त बराबर दी जा रही है वहीं डाॅ. अमित कुमार ने बताया वह इसकी सूचना तुरंत डीएम महोदय को देगें भोली भाली जनता को लूट खसोट की जा रही है वहीं टाटा कंपनी खुद को दानवीर कर्ण बताती है एक तरफ दान धर्म और दूसरी तरफ लूट ऐसे कैसे डीएम महोदय सख्त से सख्त कार्यवाही करें और कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करें जो अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रिती से नहीं निभाती हैं वहीं इन कंपनियों ने लूट खसोट मचाई हैं।
देहरादून टाटा मोटर्स फाइनेंस का फर्जीवाड़ा का खुलासा किया वहीं एक तरफ टाटा दान धर्म करती हैं दूसरी और लूटने का काम डाॅ. अमित कुमार ने।
