मैंने अपनी सेवा अपने देश के लिए वफादारी से की है मुझे फर्क है मेरे देश के लिए आज सेवा निवृत्त हो रहा हूँ। – तारा बाबू
तेलंगान के आदिलाबाद में पुलिस हैडक्वाटर पर तारा का रिटायरमेन्ट बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वहीं तारा बाबू की आखें नम थी और दिल भरा हुआ था। तारा बाबू तेलंगाना पुलिस के डाॅग- स्काॅड में अपनी सेवा दे रहे थे। तारा बाबू लैबराडोर जाति के है जो बहुत ही संवेदनशील होते हैं। अपनी सेवा के दौरान तारा ने पुलिस महकमे की बहुत सेवा की। वहीं पुलिस अधिकारियों द्वारा तारा का बहुत समान किया गया वहीं फूल मालाओं द्धारा उनका स्वागत किया गया और साॅल उडाकर भी उनका मान बडा़या। अपनी सेवा के दौरान कई बार तारा ने अनोखे काम किये। पुलिस विभाग को तारा की सेवा पर बहुत गर्व है उन्होंने बताया कि तारा ने कई बार पुलिस महकमे का मान बढ़ाया। अब सेवा से निवृत्त होकर वह आराम करेंगे।