ढ़करानी पावर हाउस के बाहरी कम्पनी द्धारा मशीनों का काम का ठेका लगभग 4 साल का मगर पाॅर्टस नहीं होने से काम से रोका मजदूरों को, कम्पनी के अधिकारियों से बात करने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला तो मजदूरों द्धारा कई दिनों से हड़ताल पर बैठे रहने के बाद भी अभी तक कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। इतनी गर्मी से मजदूरों की हालत बिगड़ रही है परन्तु शासन- प्रशासन द्धारा अभी तक अधिकारियों से कोई भी बात नहीं की गई है। इधर कई बार मजदूरों की तबियत बिगड़ने के संकेत मिल रहे हैं। मजदूरों द्धारा कम्पनी पर आरोप लगाया गया कि 4 साल का कम्पनी के काम का काॅन्ट्रैक्ट ढ़करानी पावर हाउस (यूजीवीनल) में बताकर काम के लिए लाया गया परन्तु कम्पनी ने मजदूरों को यह कहकर बाहर कर दिया कि अभी मशीनों के पाॅर्टस ही नहीं आए हैं, मजदूरों को कुछ संदेह की आशंका लगी तो उनके द्धारा हड़ताल की जा रही है। परन्तु अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी बातचीत नहीं हो पायी है।
ढ़करानी पावर हाउस के बाहर, कम्पनी के मजदूरों द्धारा हड़ताल ,कोई इतनी गर्मी में सुध लेने वाला नहीं, चार साल का काम बताकर किया बाहर, अधिकारियों के कान पर जूॅं तक नहीं रेंग रही, गर्मी से मजदूरों के हालबेहाल।
