Close

डॉ. अमित कुमार (जाॅन) ने स्वर्गीय सुनिता गुंसाई और स्वर्गीय विरसान नौटियाल की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की।

डॉ. अमित कुमार (जाॅन) ने स्वर्गीय सुनिता गुंसाई और स्वर्गीय विरसान नौटियाल की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की और ईश्वर से उन्हें अपने साथ अपने पवित्र घर में जगह प्रदान करने के लिए प्रार्थना और निवेदन किया और ईश्वर से यह प्रार्थना भी की इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार के साथ रहे और उन्हें यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे और अपना आशीर्वाद उन दोनों परिवारों के सदस्यों पर रखें। यह एक बहुत बडी़ क्षति है जब परिवार का एक भी सदस्य ईश्वर में विलीन होता है तो उस क्षति को कोई भी पूरा नहीं कर सकता है बस सदा उनकी यादें हमारे साथ रह जाती है और हम उन्हें सदा अपने दिलों में प्यार की तरह संजोय रखते हैं। परंतु ईश्वर की इच्छा सर्वोपरि है उसके आगे हमें सदा नतमस्तक रहना ही है वही हमारा रचियता, पालनहारा भी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top