डॉ. अमित कुमार ( जाॅन) ने हाल ही में सीबीएसई बोर्ड के बड़े स्कूलों का खुलासा किया उन्होंने बताया कि बड़े स्कूल होने के बावजूद भी और स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक होने के बाद अच्छी खासी फीस वसूलने के उपरांत भी सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों का बहुत बुरा हाॅल है, एक छोटी कक्षा में कई सेकशन है और बच्चों की संख्या अधिक और केवल एक अध्यापक और साथ ही साथ बच्चों को टेशन भरपूर पढाई के तरीके और साथ ही साथ गेमस के नाम पर मोटी फीस वसूली जाती है और हाल ही में पछवादून में हुए सहोदय ग्रुप जो सीबीएसई बोर्ड द्वारा निर्धारित है बच्चों ने बताया हमें केवल एक सप्ताह पहले ही खेलने दिया जाता है साथ ही साथ किसी भी विधालयों में बाॅस्केटबाल और अन्य खेलों के कोच नहीं है और केवल पीटीआई या फिर अन्य किसी व्यक्ति को कोच बनाकर बिना सिखाये ही खेल कराया जाता है और सहोदय द्धारा इस बार पछवादून में हुए खेल कूद में रैफरी भी बाॅस्केटबाल के अनप्रोफेशनल स्वयं औचक पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष ने पाया और बाहर से किसी भी और अन्य व्यक्ति या एक भी खिलाड़ी नहीं जा सकता तो सीबीएसई इस बात को तय करे कि बच्चों का विकास कैसे संभव है इस बावत प्रदेश अध्यक्ष सीबीएसई बोर्ड से गहन चर्चा और समाधान हेतू संपर्क करेगें और जरूरत पड़ने पर उचित कार्यवाही के लिए भी कार्य करेंगे।
डॉ. अमित कुमार (जाॅन) ने सीबीएसई स्कूलों में कई बड़ी खामियां उजागर की और सीबीएसई बोर्ड सो रहा है।
