Close

डॉ. अमित कुमार (जाॅन) ने विकासनगर पुलिस और एआरटीओ परिवहन विभाग विकासनगर को कार्य के लिए बधाई दी साथ ही और सख्ती से पेश आने के लिए बताया।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार (जाॅन ) लगातार सोशल मीडिया पर बराबर नजर बनाये रखें है और कई सोशलमीडिया न्यूज़ से लगातार अब उन्हें पता चल रहा है कि विकासनगर परिवहन विभाग और पुलिस विभाग हरकत में आया है और सभी छात्र एवं छात्राओं और लोकल लोगों  की लगातार चैकिंग कर रहा है उन्होंने परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के इस काम की सराहना की और यह भी बताया कि पुलिस को अभी और सख्ती बरतनी चाहिए और खासकर मनचलों और अवारागरदी करने वालों के साथ सख्ती से  पेश आए साथ ही साथ विधालयों के समय पर भी राॅउन्ड पर जरूर जायें देहरादून हादसे को देखकर ही इस कार्यवाही को और गंभीर रूप से ले सभी चौकी इंचार्ज और थाना अध्यक्ष भी इन विषयों पर सख्त रहे जिससे नियमों और कानून पालन के साथ ही साथ जीवन बचाना सर्वप्रथम उद्देश्य रहे ऐसे उतम कार्यशैली के लिए मुख्यमंत्री जी उन्हें पुरूस्कृत करें साथ ही साथ सभी अभिभावक अपनी जिम्मेदारी समझें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top