डॉ. अमित कुमार (जाॅन) ने बाल दिवस पर आज सेंट मोनफोट इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को उपहार बांटे और बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी, साथ ही साथ चाचा नेहरू को याद किया जिनके जन्म दिन पर सभी बच्चों का जन्म दिन मनाया जाता है और बच्चों के साथ समय बिताया और थोड़ा एंनजाॅव्य किया।
देश की भावी पीढ़ी को उनकी जिम्मेदारी से भी अवगत करवाया और देश के लिए भी जीवन समर्पित करने का आग्रह किया। उत्तराखंड के एंव पूरे भारत देश के बच्चों के जीवन की शुभ एंव मंगलमय कामना की ।