डॉ. अमित कुमार जाॅन ने कहा आजकल बहुत शिकायतें मौखिक मिल रही है कि कुछ लोग नेतागिरी के चलते स्कूलों को धमकाते है और रंगदारी भी वसूलते है ऐसा ही मामला देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र के प्रतिष्टित स्कूल आया ,जहाँ बहुत हिम्मत के साथ विधालय के निदेशक से लाखों रूपये की मांग की गई और धमकियाँ भी दी गई लेकिन निदेशक ने बिना डरे मुकदमा पंजीकृत कराया और न्यायालय ने प्रार्थना पत्र मंजूर करते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश पारित किए और पुलिस विभाग द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया , प्रदेश अध्यक्ष को इस बावत बहुत शिकायतें प्राप्त हो रही है, इसलिए प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी प्रदेश की जनता से अपील की है कि कोई भी विधालय के किसी भी व्यक्ति के साथ अभद्र व्यवहार ना करें अन्ययथा आपको परेशानी उठाने पड़ेगी आप सीधे शिकायत लिखित लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक पहुचायें वह सीधे विधालय के अधिकारियों से उस विषय को हल करने का प्रयास करेंगे मगर शिकायत सही होनी चाहिए और गल्त शिकायत पर आपके खिलाफ भी शिकायत की जा सकती है सोच समझकर ही कदम उठायें।
डॉ.अमित कुमार (जाॅन) ने ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत करने को कहा सबूतों सहित जो स्कूलों में जाकर धमकी देते हैं विकासनगर के एक प्रतिष्टित विधालय द्धारा मुकदमा दर्ज किया गया।
