Close

डॉ. अमित कुमार (जाॅन) द्धारा विकासनगर की यातायात व्यवस्था और तहसील के पास और लेहमन अस्पताल मार्ग पर जाम और बाजारों के जाम और व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई।

हाॅल ही में परिवहन विभाग और पुलिस विभाग दोनों ही द्धारा यातायात व्यवस्था और बाजारों में भीड़ से जाम और विशेष तौर पर नाबालिग बच्चों द्धारा अनियमित गति से वाहनों को चलाना और बिना हेल्मेट पहने वाहन चलाने को लेकर डॉ. अमित कुमार (जाॅन) द्धारा प्रेस में बताई गयी बातों को दोनों ही विभाग ने गंभीर रूप से संज्ञान में लिया और तुरंत कार्यवाही करने के लिए सड़कों पर उतर पड़े परंतु इतना ही काफी नहीं है उचित कार्यवाही पर भी जोर डाले जाने के लिए फिर अध्यक्ष जी ने बताया और व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे और सभी नाबालिकों को वाहन चलाने से रोका जाए जिससे उनके जीवन की और दूसरों के जीवन की सुरक्षा बरकरार रहे और किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। हरबर्टपुर, विकासनगर, तहसील, लेहमन अस्पताल रोड़, और स्कूलों के बाहर बहुत भारी भीड़ और उल्टे सीधे तरीके से वाहनों की पार्किंग से लगने वाला जाम इस की व्यवस्था करें तहसील पर विशेष करके सड़कों के किनारे अवैध रूप से ठहलियों और दुकानों और खोके के कारण सड़क पर भारी जाम लगता है रोज एसडीएम साहब भी वहीं से गुजरते हैं पर कोई भी व्यवस्था अभी तक नहीं, तुरंत इस विषय पर गंभीर संज्ञान लेना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top