शिवाजी शिशु निकेतन हाई स्कूल में डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) पहुंचे वहीं स्कूल की शानदार बिल्डिंग और सभी व्यवस्था को देखकर बहुत ही खुश हुए, वहीं कक्षा में बच्चों से भी मुलाकात की और बच्चों को पढा़या भी और उन्हें मोटिवेट भी किया वहीं बच्चों ने भी सभी सवालों का बहुत ही शानदार जवाब दिया जिसे सुनकर डाॅ. साहब को बहुत अच्छा लगा और प्रबंधन राजवीर सिंह पंवार और प्रधानाचार्या रीना पंवार से मिलकर बच्चों की काबिलियत की चर्चा भी की और बच्चों के सभी सवालों के दिए उत्तरों की तारीफ की और कहा बच्चे पढाई में बहुत अच्छे हैं, वहीं प्रबंधक राजवीर सिंह पंवार ने बच्चों के भविष्य को लेकर बनायी रूप रेखा की भी चर्चा की , वहीं डाॅ. साहब ने बच्चों से मुलाकात करने के बाद यह भी बताया आसपास के सभी स्कूलों से सबसे बहतरीन विधालय है व्यवस्था और शिक्षा के स्तर में और इसे आगे बढ़ाने के लिए तत्परता करनी चाहिए यहाँ तक सभी अभिभावकों का भी सहयोग लेना चाहिए।
डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) शिवाजी शिशु निकेतन हाई स्कूल मेदनीपुर पहुंचे और बच्चों से मुलाकात की और उन्हें पढ़ाया भी वहीं विधार्थियों ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया डाॅ. साहब ने क्षेत्र का सबसे बढ़िया स्कूल बताया।
