सेंट मोनफोट इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे पिकनिक पर धूमने गये वहीं साथ ही डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) भी बच्चों के साथ पिकनिक पर निकल पड़े और सभी के साथ एन्जॉय किया वही बच्चों ने भी खूब पिकनिक का मजा उठाया और बोटिंग का भी मजा लिया बच्चों ने खूब पार्क में फन किया और फलफ्रूट का लुफत उठाया और साथ ही साथ झील में आये पक्षियों के बारे में जानकारी ली, डॉ. साहब का मानना है कि बच्चों को धूमाने फिराने से उनका ज्ञान तो बढ़ता ही है साथ ही साथ उनको बहुत जानकारियां मिलती है और वह मनोरंजन के साथ ही साथ बहुत कुछ सीखते हैं पत्रकार महोदय को यह भी ज्ञात बच्चों ने दिल खोलकर एन्जॉय किया, डॉ. साहब का यह भी मानना है कि बचपन किताबों में ही उलझकर ना रह जाये पढाई के बहुत सारे तरीके हैं जिससे पर्सनलेटी में भी निखार आता है और बौद्धिक विकास भी होता है। मौके पर प्रधानाचार्या और शिक्षिका और बच्चें भी मौजूद रहे।
डाॅ. अमित कुमार (जाॅन ) भी सेंट मोनफोट इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के साथ पिकनिक पर पहुँचें। स्कूल
