डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) प्रदेश अध्यक्ष, देहरादून विकासनगर के ब्राइट एंजल्स स्कूल के निदेशक से मिलकर इस विषय पर समस्त जानकारी प्राप्त करेंगे आजकल विकासनगर देहरादून के ब्राइट एंजल्स स्कूल के निदेशक पर रंगदारी का दवाब बनाया गया और धमकी भी दी गई, विधालय के निदेशक ने इस को लेकर मुकदमा दर्ज करवा दिया है, डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) बार बार इस गंभीर विषय के लिए प्रदेश की समस्त जनता से अपील करते रहे जिससे की प्रदेश की एक भी जनता को कोई कष्ट ना हो यह केवल पहली घटना संज्ञान में नहीं आयी है प्रदेश की राजनीति पार्टियों और कई संगठनों पर ऐसा आरोप लगता रहा है अपनी सत्ता और दालरोटी चलाने के लिए और साथ ही साथ समाज में लोगों को अच्छी राजनीति पार्टियों का प्रतिनिधि बनाने की होड़ में सब कुछ होता आ रहा है जबकि प्रदेश के बडी़ पार्टी के राजनेता कई बार उन्हें जानते तक नहीं है।