डाॅ. अमित कुमार (जाॅन) ने पंजाब के कलाकारों के साथ मुलाकात की उनका पंजाब से रिश्ता है और पंजाब के लोग उन्हें बहुत पसंद है वहाँ की मिट्टी, मेहमान नवाज़ी, खेत हरे भरे, मिठी बोली, गीदा और भंगड़ा साथ ही साथ वहाँ का भोजन, लस्सी और प्रेम और सबसे बड़ा भाईचारा और उसे भी बड़ा सच्चे बादशाह गुरूनानक देव जी और उनके पंथ के समस्त गुरूओं की सेवा साथ ही साथ गरीबों, भूखों, लाचारों और हर एक उस जन को सच्चे बादशाह के दरबार में जाता है। अकसर डाॅ अमित कुमार (जाॅन) नजदीक के पांवटा साहिब जाते रहते हैं और उनकों वहाँ जाकर बहुत सकुन महसूस होता है और कुछ अलग लगता है अक्सर वह गुरूद्वारे में भी जाते हैं और वहाँ जाकर बहुत कुछ सीख कर आते हैं, मानव सेवा के प्रति प्रेम।